Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडससुरालियों की प्रताड़ना से घायल विवाहिता की उपचार के दौरान मौत, पति...

ससुरालियों की प्रताड़ना से घायल विवाहिता की उपचार के दौरान मौत, पति समेत आधा दर्जन ससुरालियाें पर मुकदमा दर्ज

एफएनएन, बाजपुर : ससुरालियों की प्रताड़ना से घायल विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की शिकायत मृतका के मायके वालों ने पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पति समेत आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

ग्राम नरखेड़ा निवासी रोहितन देवी पत्नी स्व.अमर सिंह ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि उसने अपनी पुत्री राजवती का विवाह 15 मार्च 2021 को ग्राम रजपुरा नंबर-दो जोगीपुरा बाजपुर निवासी कुंवरपाल पुत्र भगवानदास के साथ किया था। विवाह में उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा नकदी व सामान उपहार स्वरूप दिया।

आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना मारकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं दहेज में एक बुलेट बाइक व तीन तोला वजनी सोने की चैन की मांग करने लगे। जानकारी होने के पश्चात उन्होंने समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आरोप है कि 14 जून 2021 को पुत्री के ऊपर खौलता हुआ पानी डालकर जान से मारने का प्रयास किया। इसी दिन उसे मरा हुआ समझकर मायके में छोड़ कर फरार हो गए। काफी समय तक चले उपचार के बाद 28 जुलाई 2021 को दम तोड दिया।

पीड़िता के अनुसार उसने बेटी की मौत के लिए उसके ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए समय-समय पर स्थानीय कोतवाली के साथ ही एसएसपी कार्यालय में भी पत्राचार कर न्याय की गुहार लगाई, लेेकिन उसकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रविवार को मृतका के पति कुंवरपाल, ससुर भगवानदास के साथ ही तेजपाल, चंद्रपाल, ओमप्रकाश व नन्हीं आदि के खिलाफ धारा 3/4 दहेज एक्ट एवं आईपीसी की धारा 304बी, 323, 498ए आदि के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments