
एफएनएन, रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप में विवाहिता द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
थाना ट्रांजिट कैंप का जी ब्लॉक निवासी सुखदेव फेरी लगाकर मछली की बिक्री करता है। वह 25 वर्षीय पत्नी लतिका मंडल व दो साल के बेटे के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि पति के साथ जेठ और ससुर हरिद्वार कांवड़ लेने गए थे और घर पर लतिका अकेली थी। सोमवार की सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने जाकर देखा तो विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना स्थल पर किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला और पारिवारिक तनाव की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी।