Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडविवाहिता ने दहेज और शारीरिक उत्‍पीड़न का लगाया आरोप, पति समेत चार...

विवाहिता ने दहेज और शारीरिक उत्‍पीड़न का लगाया आरोप, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

एफएनएन, रुड़की : महिला ने पति समेत ससुराल के चार व्यक्तियों पर दहेज मांगने के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

  • मेरठ के युवक से हुई थी शादी

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी कुछ साल पहले मेरठ निवासी मोंटी से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल के सभी लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ि‍त कर रहे थे।

  • ससुराल पक्ष ने महिला को घर से निकाला

विवाहिता ने अपने मायके पक्ष को इसकी जानकारी दी। मायके पक्ष के लोग उसे समझाते रहे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। इसी इंतजार में विवाहिता सब सहन करती रही। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकाल दिया।

  • अश्लील हरकत करने का आरोप

महिला ने इसे लेकर गंगनहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की, जिसमें बताया गया कि ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न कर रहे थे। यहीं नहीं उसने चचेरे ससुर संजय पर गलत नजर रखने और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए।

  • पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पति मोंटी, चचेरे ससुर संजय, चचेरी सास दीपा और बुआ नीलम निवासी मेरठ पर मुकदमा दर्ज किया है।

  • मुकदमे में गवाही न देने की धमकी

एक महिला को एक मुकदमे में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। महिला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि लंढौरा निवासी कासना परवीन ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि एक मुकदमे में वह गवाह है। उसे मुकदमे में गवाही न देने के लिए तहसीन अख्तर निवासी पाडली गुर्जर धमकी दे रहा है। गवाही देने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी गई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

  • शादी समारोह में रिवाल्वर से फायरिंग करते वीडियो वायरल

शादी समारोह में रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। युवक वेशभूषा से दूल्हा नजर आ रहा है। हालांकि उसने सेहरा नहीं लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है। पुलिस अब युवक को चिह्ति करने का प्रयास कर रही है।

करीब तीन से चार दिन पुराना यह वायरल वीडियो ढंडेरा स्थित किसी बैंक्वेट हाल का बताया जा रहा है। हर्ष फायरिंग करने वाला युवक पहले अपने पास खड़े युवकों से बातचीत करता है। फिर युवक ने रिवाल्वर एक हवाई फायरिंग की।

इसके बाद वह रिवाल्वर किसी युवक को वापस दे रहा है। लग रहा है कि यह रिवाल्वर युवक के दोस्त का है। हर्ष फायरिंग होने से वहां पर मौजूद लोग भी सकते में आते दिख रहे है।

इंटरनेट मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आई है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments