Thursday, July 31, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडग्रामों के चहुंमुखी विकास को कई योजनाएं संचालित : चुघ

ग्रामों के चहुंमुखी विकास को कई योजनाएं संचालित : चुघ

  • भाजपा में शामिल प्रधान अशोक का किया स्वागत

एफएनएन, रुद्रपुर : ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा ने हमेशा सार्थक कार्य किये हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित मे कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। निकटवर्ती ग्राम मोहनपुर नम्बर दो में भाजपा में शामिल हुए ग्राम प्रधान अशोक विश्वास व उनके साथियों का स्वागत करते हुए भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है। ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क विद्युत संयोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को भू स्वामित्व का अधिकार भी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घर-घर पेयजल संयोजन योजना भी चलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को आवास सुविधा भी दी जा रही है । चुघ ने कहा कि भारत स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण के लिए शासन द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं केंद्र एवं प्रदेश सरकार महिलाओं एवं युवा वर्ग को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए आसान शर्तों पर बैंक से अनुदान के साथ ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। चुघ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कों को पक्का कर मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है। साथ ही ग्रामों में शिक्षा के विकास के लिए इंटर कक्षाओं तक के नए विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर व्यक्ति तक सुलभ एवं सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण स्तर पर सार्थक कार्य किए जा रहे हैं। चुघ ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए कार्य करें ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज ने कहा कि किसानों के हित में फसलों का समर्थन मूल्य निरंतर बढ़ाया जा रहा है। वही कृषि उपकरणों पर सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए शासन प्रशासन हमेशा कार्य कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। विधान सभा विस्तारक भूपेंद्र सिंह खाती ने कार्यकर्ताओं से बूथ के संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली तथा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट ने व संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित बठला ने किया। इस दौरान पंकज बठला, सुशील बजाज, परितोष हालदार, रवि विश्वास, राजकुमार, मानिक शील, अजीत विश्वास, बिट्टू राय, उत्तम, वरुण विश्वास, कार्तिक मंडल व आकाश बठला आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments