- कोशिशों के बाद पिंजरे में फंसी गुलदार
- रेस्क्यू सेंटर भिजवाने की कर रहा वन विभाग तैयारी
एफएनएन, हल्द्वानी : आतंक का पर्याय गुलदार पकड़ा गया। नैनीताल के समीपवर्ती चारखेत क्षेत्र क्षेत्र में वन विभाग को यह सफलता मिली। वयस्क मादा गुलदार को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि समीपवर्ती चार खेत क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना था। कुत्तों के साथ ही यह कई पालतू पशुओं को निवाला बना चुका था। ग्रामीणों के विरोध के बाद वन विभाग ने यहाँ पिंजरा लगाया था। दो दिन बाद ही गुलदार पिंजरे में रखी बकरी तो खा गया लेकिन पकड़ा नहीं गया। उसको ट्रैक करने के लिए कैमरे भी लगाए गए थे। रविवार देर रात ग्रामीणों ने गुलदार के दहाड़ने की आवाज सुनी। सूचना वन विभाग को दी गई। सोमवार सुबह देखा गया कि गुलदार पिंजरे में फंसा हुआ है। पकड़ा गया गुलदार वयस्क मादा है। उसके कंधे पर हल्की चोट है।