Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को घेरा, बीजेपी पर भी कसा तंज़, बोले-'मोदी...

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को घेरा, बीजेपी पर भी कसा तंज़, बोले-‘मोदी खुद को समझते हैं विष्णु का अवतार

एफएनएन, देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज (28 जनवरी) उत्तराखंड के दौरे पर हैं. वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए देवभूमि पहुंच चुके हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे के देहरादून पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित ‘विराट कार्यकर्ता सम्मेलन’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

‘मोदी खुद को समझते हैं विष्णु का अवतार: उत्तराखंड में कांग्रेस की बड़ी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी खुद को विष्णु का अवतार समझते हैं. वे विष्णु के 10 अवतारों के बाद अब 11 वां अवतार बनने निकले हैं. मोदी जी में क्रेडिट लेने की होड़ है. वे हर काम का क्रेडिट लेते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी के सपने में नेहरू, इंदिरा, सोनिया गांधी आते हैं. राहुल गांधी तो पीएम मोदी को सोने नहीं देते हैं.

कांग्रेस ने देश के लिए दिया बलिदान: उन्होंने कहा पीएम मोदी कांग्रेस की न्याय यात्रा से घबरा गये हैं. असम में उनकी यात्रा में गड़बड़ करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कन्याकुमारी से कश्मीर तक न्याय जोड़ों यात्रा में ऐसा कहीं नहीं हुआ जैसा असम में हुआ. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कार्यकर्ता कांग्रेस की ताकत है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने देश की आजादी और एकता के लिए बलिदान दिया. आगे भी कांग्रेस डटकर ऐसे लोगों का सामना करेगी.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

 

बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल: बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड में पहुंचे. कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया.

ये भी पढ़ें:सिलक्यारा में एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की होगी तैनाती, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिखा गया पत्र

करन माहरा ने खड़गे के दौरे को बताया एतिहासिक : बीते दिन कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. जिसमें उन्होंने आज के दिन को उत्तराखंड कांग्रेस के लिए एतिहासिक बताया था. साथ ही कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून में आयोजित ‘विराट कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन ‘ में हिस्सा लेने पहुंच रहे है. जिससे कार्यकर्ताओंं में भारी जोश है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments