Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबीएसएनएल के अधिकृत केन्द्रों पर प्रतिदिन 10 और हर माह न्यूनतम 200...

बीएसएनएल के अधिकृत केन्द्रों पर प्रतिदिन 10 और हर माह न्यूनतम 200 आधार कार्ड अवश्य बनवाएं

बरेली विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने में आ रही कठिनाइयों की समीक्षा की गई और दिक्कतें खत्म कराकर आधार केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, पेंडेंसी खत्म करने के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में बीएसएनएल के अधिकारियों को उनके आधार केन्द्रों का पूरा ब्यौरा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को देने और हर केंद्र पर प्रतिदिन कम से कम 10 आधार कार्ड तथा महीने में 200 आधार कार्ड अवश्य बनवाने को भी निर्देशित किया।

बैठक में समीक्षा के दौरान बाल विकास विभाग से संबद्ध आधार केन्द्रों की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार की हिदायत दी। बेसिक शिक्षा विभाग को पिछली बैठक में भी खराब प्रगति को सही करने के निर्देश दिये गये थे लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं आया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र सुधार लाने की चेतावनी दी गई।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये गये कि इण्डियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की आधार कार्ड बनाने की प्रगति धीमी चल रही है, अगले एक सप्ताह में प्रगति लायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया जाये कि 0-5 वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है। उक्त आयु वर्ग के बच्चों के आधार कार्ड अधिकृत केंद्रों पर ही बनवाए जाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल व पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments