
एफएनएन, हल्द्वानी : नैनीताल जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने देर रात इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस कार्रवाई में हल्द्वानी बनभूलपुरा, भीमताल, मुखानी और रामनगर समेत कई थानों के प्रभारियों को बदला गया है। हल्द्वानी में इंस्पेक्टर विजय सिंह मेहता नए कोतवाल नियुक्त किए गए हैं। वहीं, हल्द्वानी के पूर्व कोतवाल इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा को अब जिला कंप्लेंट सेल का इंचार्ज बनाया गया है। इंस्पेक्टर सुशील कुमार को बनभूलपुरा कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है।
इंस्पेक्टर राजेश यादव भीमताल कोतवाल बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फर्त्याल को रामनगर कोतवाल की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा सम्मन सेल के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत को अब डीसीआरबी का इंचार्ज बनाया गया है।
सब-इंस्पेक्टर स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं। मुखानी थाने के पूर्व इंचार्ज एसआई दिनेश जोशी को एसएसआई मल्लीताल का चार्ज दिया गया है। उनकी जगह सुशील चंद्र जोशी को मुखानी थाने का नया एसओ नियुक्त किया गया है।





