एफएनएन,रुद्रपुर : महाशिवरात्रि पर्व पर आज प्रातः से ही शहर के सभी मंदिरों में भोले भक्तों की भीड़ उमड़ी। शंखनाद और मंदिरों की घंटियों के मध्य भोले भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की कामना की। आज महाशिवरात्रि का पर्व है आज प्रातः भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवरियों का आगमन लगा रहा। शहर के समस्त मंदिरों में प्रातः काल से ही लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई और जय भोले के उद्घोष के साथ भक्तों ने जलाभिषेक किया।
शहर के श्री सनातन धर्म पांच मंदिर ,दुर्गा मंदिर ,हरि मंदिर ,शिव शक्ति मंदिर, अटरिया मंदिर, बृहस्पति देव मंदिर ,नीलकंठ मंदिर सहित तमाम मंदिरों में भोले भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और फल अर्पण किए और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की । महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में भांग का प्रसाद भी वितरित किया गया ।
आवास विकास स्थित शिव शक्ति मंदिर में पवन वर्मा, सुभाष राणा, विकास भल्ला सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था ने संभाल रखी थी। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात था।