एफएनएन,रुद्रपुर : बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतर कर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि पेट्रो पदार्थों और अन्य घरेलू वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार कानों में रुई डाल कर बैठी हुई है। जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ और कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी भगत सिंह चौक एकत्र हुए। जहां से उन्होंने पदयात्रा निकाली जो गल्ला मंडी, पांच मंदिर रोड ,मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क पहुंची। कांग्रेसियों ने सरकार पर हल्ला बोला ।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ।
वही धान की फसलों का भी भुगतान नहीं हो पाया। जिससे किसानों की कमर भी टूट गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को आम आदमी के हितों की कोई चिंता नहीं है और अपनी मनमानी पर उतारू है ।जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी ।उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि जनता का मोह अब भाजपा से भंग हो चुका है। नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता के हितों से खिलवाड़ कर रही है ।जिससे लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन सरकार कानों में रुई डाल कर बैठी हुई है। गुर मंडी अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेे ने कहा की यह सरकार जनविरोधी है। महंगाई पर सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है। पदयात्रा में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ,हिमांशु गाबा ,सीपी शर्मा ,इंद्रजीत सिंह, अनिल शर्मा, पवन वर्मा ,उमर अली, विजय अरोरा समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।