एफएनएन, हाथरस : हाथरस की कलेक्ट्रेट परिसर में 20 अप्रैल को नामांकन प्रकिया के दौरान दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान दलीय व निर्दलीय 10 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। दूसरी ओर आठ नामांकन प्रपत्र विभिन्न कमियों के चलते खारिज किए गए। इस दौरान दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रस्तावक व समर्थक मौजूद रहे।
दस्तावेजों की जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी लवगीत कौर ने जांच की। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल तैनात रहा। आयोग के निर्देश के क्रम में 22 अप्रैल को नाम वापसी की प्रकिया अपनाई जाएगी। नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में मौजूद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो सकेगी। अब हर केंद्र पर एक-एक ईवीएम ही लगेगी।
वैध नामांकन प्रपत्र
- जसवीर वाल्मीकि – सपा
- अनूप वाल्मीकि – भाजपा
- हेमबाबू धनगर – बसपा
- घनश्याम सिंह – स्वराज भारतीय न्याय पार्टी
- जयवीर सिंह – राष्ट्र उदय पार्टी
- रवि कुमार – बहुजन मुक्ति पार्टी
- जयपाल-निर्दलीय
- राजपाल-निर्दलीय
- दिनेश साईं -निर्दलीय
- मुन्नालाल-निर्दलीय
खारिज हुए नामांकन
- हरि प्रकाश आर्य
- शुभम
- बहादुर सिंह
- राजेंद्र कुमार
- हर स्वरूप सिंह
- राजेश
- जयप्रकाश भारती
- देवदत्त दयाल