
एफएनएन, किच्छा : कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ जनता दर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। जिसमें प्रमुख रूप से आर्थिक सहायता, नौकरी, सड़क निर्माण के अलावा शिक्षा, व चिकित्सा जैसी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की अपील की। बेहड़ द्वारा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए अधिकारयों से फोन पर वार्ता कि व् जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने धौराडाम की समस्याओ को लेकर विधायक बेहड़ से मुलाक़ात की, प्रियांशी बखपुर निवासी कालेज में एडमिशन हेतु, सुनीता वार्ड न०-01 चुकटी देवरिया निवासी ने आरती ने पति के इलाज हेतु आर्थिक मदद हेतु, सभासद रणजीत नगरकोटी ने देवरिया में विधुत पोल, टाईल्स सड़क नाली निर्माण तथा देवरिया में बने शमशान घाट की पिचिंग निर्माण कराये जाने की मांग की, अर्जुन कुमार पुरानी गल्ला मंडी निवासी ने आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की विधायक बेहड़ ने सभी समस्याओ को बहुत ध्यानपूर्वक सुना व निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।