

एफएनएन,मोठ (झांसी): कोतवाली क्षेत्र के परगहना कबूतरा डेरा पर पुलिस ने दबिश देकर हजारों लीटर लहन नष्ट किया तथा 500 लीटर कच्ची शराब बरामद कर कानूनी कार्यवाही की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपीआरए गोपीनाथ सोनी, पुलिस क्षेत्राधिकार हरिमोहन सिंह के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पाण्डे ने पुलिस बल के साथ परगहना कबूतरा डेरा पर दबिश दी।
दबिश के दौरान सोमवार की दोपहर कबूतरा डेरा पर 3000 हजार लीटर लहन नष्ट किया। 500 लीटर अवैध शराब सहित शराब बनाने वाले उपकरण, ट्रैक्टर-ट्रॉली से थाने ले गए।
तभी यहां एक हैंडपंप नजर आई और हैरत की बात ये है कि जैसे ही हैंडपंप को चलाया गया उसमें से पानी की जगह शराब निकलती हुई पायी गयी। दबिश दे रहे पुलिसकर्मियों ने इसकी जड़ का पता लगाया तो कहानी कुछ और ही निकली।