Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडललित को ट्रांजिट कैम्प, अरविंद को गदरपुर का जिम्मा

ललित को ट्रांजिट कैम्प, अरविंद को गदरपुर का जिम्मा

  • 9 थानाध्यक्षों और दरोगाओं का किया एसएसपी ने तबादला

एफ़एनएन, रुद्रपुर : एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने 9 थानाध्यक्षों और दरोगाओं में फेरबदल की है।
अरविंद चौधरी को थानाध्यक्ष झनकैया से थानाध्यक्ष गदरपुर, जसविंदर सिंह थानाध्यक्ष गदरपुर को प्रभारी एसओजी काशीपुर तथा विद्याधर जोशी थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप को एसओ आईटीआई बनाया गया है।कुलदीप सिंह अधिकारी थानाध्यक्ष आईटीआई से एसएसआई रुद्रपुर बनाए गए है। ललित मोहन जोशी एसएसआई जसपुर से थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप, मदन मोहन जोशी पुलिस लाइन /ट्रांजिट कैंप से थानाध्यक्ष पंतनगर, अशोक कुमार थानाध्यक्ष पंतनगर से थानाध्यक्ष दिनेशपुर, दिनेश सिंह फर्त्याल थानाध्यक्ष दिनेशपुर से थानाध्यक्ष झनकेया और दिनेश सिंह बल्लभ चौकी इंचार्ज बन्ना खेड़ा से एसएसआई जसपुर बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments