एफएनएन: लक्सर में स्थानीय टायर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर जबरन नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है. इसको लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है.
कर्मचारियों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन कुछ दिनों से छंटनी कर रहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि फैक्ट्री अधिकारी मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध एक एक कर कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाते हैं और डरा धमकाकर उनसे जबरदस्ती त्यागपत्र पर हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं. कर्मचारियों ने मांग की है कि नियमानुसार वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिये योजना चलाई जाए.