एफएनएन, लखीमपुर खीरी: थाना खीरी क्षेत्र के गांव महाराजपुरवा चंदीदीनपुरवा गोली लगने से घायल युवक की हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर किया है। उधर पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर ही गांव के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें गांव महाराजपुरवा चंदीदीनपुरवा में वर्ष 2023 में एक युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। गांव निवासी मुकेश अवस्थी (34) ने मृतक के परिवार की मदद की थी। इससे हत्यारोपी उससे रंजिश मान रहे थे। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे मुकेश अवस्थी खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे।
इसी बीच हमलावरों ने पीछे से उसकी पीठ पर गोली मार दी, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकले थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजीत सिंह ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ने लगी। इस पर डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर किया है।
पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
थाना खीरी पुलिस ने गोली लगने से घायल मुकेश अवस्थी की पत्नी की तहरीर पर गांव के ही विनीत अवस्थी, अनिकेत, रामसागर, शिव सागर व जगमोहन के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
हमलावरों ने चलाई थी दो गोलियां, एक पीठ में धंसी
घायल की पत्नी सारिका के मुताबिक सभी पांचों आरोपी पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। हमलावरों ने उसके पति के ऊपर दो गोलियां चलाई थी। पहली गोली जब चली तो उसके पति झुक गए। इससे गोली पति के ऊपर होते हुए निकल गई। इसी बीच दूसरी गोली पति की पीठ में जा धंसी। पति की चीख पुकार पर जब वह घर के बाहर निकली तो आरोपी फायर करते हुए भाग निकले।
Also read- डेलापीर मंडी की आग में कई एलपीजी सिलेंडरों, बैटरियों में भी विस्फोट, घंटों धमाकों से गूंजता रहा पूरा शहर





