
एफएनएन, लखनऊ : राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में केजीएमयू के तीन चिकित्सक समेत 10 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें पांच महिला व पांच पुरुष शामिल हैं। दो दिन में लखनऊ 17 मरीज कोविड के मिल चुके हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। अब तक कुल 60 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 32 पहुंच चुकी है।