Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजानें, एक लाख की नकली करेंसी के साथ कहां पकड़ा गया युवक

जानें, एक लाख की नकली करेंसी के साथ कहां पकड़ा गया युवक

एफएनएन, टनकपुर : टनकपुर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को एक युवक को आईटीआई टनकपुर के पास से गिरफ्तार किया है। पकडा गया युवक मुख्तार अली  पुत्र अस्पार अली  निवासी ग्राम पंडरी वार्ड नंबर 04 सितारगंज का है.उसके पास से 100  व 500 रुपये के नकली नोट 1 लाख 5 हजार व मोबाइल बरामद हुआ।वह बाइक संख्या यूके06एयू5310 से आ रहा था। पूछताछ में युवक ने उक्त नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नंबर17,गली नंबर 09,रामपुर रोड हल्द्वानी से लाना बताया।कहा नोटों को वह असली नोटों के भाव मे चलाने लाया था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटो को उधमसिंह नगर व चंपावत जिले में चला चुका है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 488B/489C के  तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।अभियुक्त नितिन  के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहै है।पुलिस  व एसओजी की टीम में टीम एसओ जसवीर सिंह चौहान, उप निरीक्षक विरेन्द्र रमोला प्रभारी एसओजी,उप निरीक्षक योगेश दत्त आरक्षी मतलूब खान, राकेश रौंकली, मनोज बैरी, दीपक प्रसाद,शाकिर अली, विजय कुमार आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments