एफएनएन, रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर जनपद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य को लेकर पत्रकार वार्ता की और पुलिस टीमो को 2500- 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। आपको बता दें कि रुद्रपुर की ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने 12.22 ग्राम इस मैच, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 51,100 रुपया नकद के साथ पूजा पत्नी हरिओम निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर 7 ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
एसएसपी के निर्देशन में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें संयुक्त रूप से एसपी क्राइम के निर्देशन में एसओजी टीम और स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा 2 लाख रुपया नगद ,एक एलसीडी सोनी कंपनी, एक आदत सट्टा रजिस्टर ,एक स्कूटी ,एक क्रेटा कार ,बुलेट मोटरसाइकिल, सेटअप बॉक्स एयरटेल , समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। सागर सोनकर पुत्र पन्नालाल, उपेंद्र सोनकर उर्फ पप्पू पुत्र महेश सोनकर, मनोज मेहरा पुत्र नाथ सिंह मेहरा, राजीव सक्सेना पुत्र दीनदयाल सक्सेना को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ₹2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
वही केलाखेड़ा पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 किलो अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹24 लाख रुपये है। इसका खुलासा भी आज जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा किया गया और केलाखेड़ा पुलिस को 2500 रुपये के इनाम देने की घोषणा की। इस कार्रवाई में पुलिस ने शमशाद पुत्र राज खां निवासी वार्ड नंबर 4 चिकित्सालय,थाना केलाखेड़ा जिला ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है, जिसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।