एफएनएन, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड़ ने रमेश बाबू पुत्र स्व० भगवान दास को ट्राईसाइकिल भेंट करते हुए फूल माला व शाल ओढाकर सम्मानित किया। विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश बाबू के द्वारा विगत कुछ समय पूर्व जनता संवाद के दौरान उनको अवगत कराया गया था कि वे दिव्यांग है। जनता संवाद कार्यक्रम में रमेश द्वारा ट्राईसाइकिल दिलाये जाने की मांग की गयी थी। विधायक बेहड़ द्वारा उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण के द्वारा रमेश बाबू को ट्राईसाइकिल दिलाई गयी है। इस मौके पर नगर कांगेस अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, मेजर सिंह, ओम प्रकाश दुआ, जीवन जोशी, दलीप सिंह बिष्ट, पुष्पलता तिवारी, गुरचरण सिंह चन्नी, हेमलता नेगी, शिवकुमार कटियार, डिम्पल सिन, देवकीनंदन, भानू थे।