- प्रदेश उपाध्यक्ष फुटेला व जिलाध्यक्ष कंचन ने माला पहनाकर किया स्वागत
एफएनएन, किच्छा : वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र खुराना को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। पत्रकार खुराना ने जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने की बात कहते हुये शीर्ष पदाधिकारियों का आभार जताया है। उन्हें किच्छा व सितारगंज क्षेत्र का प्रभारी भी बनाया गया है। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी की संस्तुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष व कुमाऊं प्रभारी राजकुमार फुटेला, जिलाध्यक्ष कंचन वर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार रूपेश कुमार ने किच्छा पहुंचकर पत्रकार सुरेंद्र खुराना को माला पहनाकर बधाई दी।
प्रदेश उपाध्यक्ष फुटेला ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिये काम करने वाला संगठन है। संगठन, धरातल पर काम करने वाले पत्रकारों को जोड़कर पत्रकारिता के स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में काम कर रहा है। हमारा उद्देश्य पत्रकारिता के साथ-साथ जन सरोकार के काम करना भी है।
जिलाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी की संस्तुति पर किच्छा के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र खुराना को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया है। साथ ही किच्छा व सितारगंज की इकाई को घोषित करने के लिये उन्हें प्रभारी भी बनाया गया है। उम्मीद है कि वह संगठन को आगे बढ़ाने में बेहतर सहयोग करेंगे।
नव-नियुक्त जिला उपाध्यक्ष खुराना ने कहा कि संगठन से जुड़कर पत्रकार हितों के लिये काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के बीच पत्रकारों की पहचान सम्मानीय हो इसके लिये भी काम किया जाएगा। वहां पर कांगे्रस नगर अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, पत्रकार राज सक्सेना, शिवम शर्मा, विशाल शर्मा व संदीप पांडे उपस्थित रहे।