एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहा के सिरौलीकलां से दरऊ रोड को जाने वालीं सड़क जिसकी कुल लम्बाई लगभग 1.5 किलोमीटर है इस सडक में रियासी आबादी के साथ कई छोटे बड़े कारखाने भी संचालित है तथा पिछले काफी वर्षो से जर्जर अवस्था में है तथा इसके निर्माण की मांग को लेकर कई बार स्थानीय लोगो द्वारा की गईं थीं।
सरकार से इस सडक का निर्माण राज्य योजनाओं के तहत कराए जाने कि मांग की थी तथा सरकार द्वारा किच्छा दरऊ रोड स्थित सुंदर बाग तक मार्ग का हॉट मिक्स द्वारा पुनः निर्माण एवं सुधार का कार्य जिसके अन्तर्गत मोटर मार्ग की कुल लम्बाई 1.500 कि०मी० एवं लागत 127.54 लाख है, की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी है।
बेहड़ ने कहा उन्हें किच्छा विधानसभा कि एक एक सडक कि जानकारी है उनका प्रथम प्रयास जर्ज़र सड़को के शीघ्र से शीघ्र निर्माण कराये जाने का है वे इसको लेकर बहुत चिंतित भी है और लगतार प्रयास भी कर रहे है तथा आने वाले समय में बहुत सी सड़को के निर्माण कराने वाले है।