- अंतर्राष्ट्रीय जू परिक्षेत्र गौलापार में 41 खैर के पेड़ काटने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
- तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम को मिली सफलता
एफएनएन, हल्द्वानी : तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम को बड़ी सफलता मिली। वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी के नेतृत्व में टीम ने चिड़ियाघर क्षेत्र में 41 खैर के पेड़ों को काटने वाले मुख्य वन तस्कर को दबोचा। ट्रक समेत तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में 72 गिल्टे खैर के बरामद। दो अभियुक्त पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने प्रस्तावित चिड़ियाघर परिक्षेत्र में विगत 30 नवंबर को 41 खैर के पेड़ काटे जाने की घटना का पर्दाफाश कर तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी ट्रक चालक/स्वामी बाबू खां थाना रजबपुर जिला अमरोहा का निवासी है। जो आज सुबह यहां जंगल की झाड़ियों में छिपाए गए खैर के 72 गिल्टो ट्रक में लाद कर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। बताते चलें कि विगत 30 नवंबर को तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत गौलापार चिड़ियाघर परिक्षेत्र में भारी संख्या में खैर के पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया था तराई पूर्वी वन प्रभाग के अफसरों ने जब घटनास्थल का दौरा किया तो मालूम हुआ कि तस्करों ने खैर के पेड़ों को काट डाला । कटे पेड़ों की गिनती गई तो इनकी संख्या 41 निकली। मामले में डीएफओ संदीप कुमार ने खुलासे के सख्त निर्देश दिए थे इसी क्रम में विगत 5 दिसंबर को दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। रेंजर आरपी जोशी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई थी। उन्होंने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि यहां जंगल में छुपाए गिल्टो को ट्रक संख्या यूपी 23 टी- 5848 में लादा जा रहा है। जिसे गौलापार क्षेत्र में ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया ट्रक में 72 गिल्टे खैर के बरामद हुए हैं। जिन्हें पिछले माह चिड़ियाघर क्षेत्र से काटा गया था।