- कोरोना अपडेट्स : चिंताः देश में मंगलवार को 37,975 नए मरीज मिले, 480 मौतें
- राहतः पिछले 14 दिन से पांच लाख से नीचे ही रहा है कोरोना मरीजों का आंकड़ा
- केजरीवाल का दावा-10 नवंबर को कोरोना का पीक देख चुकी दिल्ली, अब घट रहे केस
एफएनएन, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। अकेले दिल्ली में बीते छह दिन में 628 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के भयावह होते खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना के खिलाफ जंग का 11वां महीना चलने की बात कहते हुए इस वैश्विक महामारी से पूरी ताकत से लड़ने के लिए सरकारों और लोगों को लगातार जागरुक करने का दावा किया है। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र 10 नवंबर को 8600 मामलों का पीक देख चुका है। संतोष की बात है कि उसके बाद से रोजाना नए केस अपेक्षाकृत कम मिल रहे हैं और कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है। उम्मीद करते हैं कि यह ट्रेंड बना रहेगा।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,975 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 480 और लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा। अब देश में कुल मरीजों की तादाद बढ़कर 91,77,840 और मृतक संख्या बढ़कर 1,34,218 हो गई है। फिलहाल 4,38,667 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 86,04,955 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,34,218 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े जारी करते हुए प्रेस रिव्यू में बताया, देश में लगातार 14 दिन से उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम ही रही है। अभी सिर्फ 4,38,667 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 86,04,955 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की दर 93.76 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोरोना मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख से ऊपर पहुंच चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 नवम्बर तक कुल 13.36 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 10,99,545 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया।
दिल्ली में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन यहां कोरोना का दानव 100 से ज्यादा लोगों की जानें लील चुका है। पिछले 24 घंटे में 121 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। 6746 नए केस मिलने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,29,863 हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत और 167 नए रोगियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी है।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,798 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,93,044 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या 3,162 हो गयी है.
मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 50 नये केस मिले हैं। प्रदेश में कुल मरीज संख्या बढ़ कर 3,710 हो गई। नये रोगियों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नौ जवान भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि प्रदेश के लांगतलाई जिले में सबसे ज्यादा 22 नये मामले सामने आये हैं।
महाराष्ट्र में 5,753 नए केस, 50 मरे
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 5,753 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,80,208 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में कहा कि 50 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 46,623 हो गई है।
ठाणे में कहर मचा रहा कोरोना
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोराना कहर मचाए हुए है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 634 नए केस मिले हैं और सोमवार को 10 और लोगों की मौत भी हुई। अब ठाणे जिले में कुल मरीज बढ़कर 2,24,222 गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या 5,609 हो गई है।
तेलंगाना में 921 नए मामले, तीन और मरे
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 921 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2.65 लाख के पार हो गए और मृतकों की संख्या 1,437 पर पहुंच गई.
अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस के 15 नए मामले
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को कोरोना के 15 नए केस मिलने के बाद कुल मरीज बढ़कर 4,656 हो गए हैं। नए मरीजों में से तीन यात्रा के दौरान संक्रमित हुए जबकि अन्य 12 मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्कों की तलाश के दौरान लगा।
झारखंड में 219 नए मामले, कुल मरीज 1.07 लाख
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो और मौतें दर्ज की गईं। अब इस राज्य में कोरोना के मृतकों की संख्या बढ़कर 953 हो गयी है। कुल 219 नये मामले मिले हैं। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,688 हो गई है।