एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा आगामी 5 नवंबर को टैक्सी स्टैंड पर में आयोजित की जाने वाली जनसभा ऐतिहासिक बनाने को लेकर कांग्रेसी नेता एन यू खान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता समय से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे जारी बयान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सिरौली क्षेत्र के वार्डों में घर-घर पहुंच सभा को सफल बनाने हेतु जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है खान के अनुसार उनके द्वारा बताया गया कि विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने बीते कार्यकाल में सिरौली क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए हैं जो विधानसभा क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे उन्होंने एक बार पुनः क्षेत्र वासियों से आगामी 5 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में नगर के मुख्य मार्ग स्थित टैक्सी स्टैंड पहुंचने का क्षेत्र की जनता से आवाहन किया।