एफएनएन, वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में अबकी मार्च में दर्शनार्थियों की संख्या ने सावन को पीछे छोड़ते हुए नए रिकार्ड बनाए तो अब तक के सर्वकालिक चढ़ावे में सर्वाधिक धनराशि भी भक्तों ने बाबा के चरणों में अर्पित की। यह चढ़ावा नकद के अतिरिक्त आनलाइन व अन्य स्रोतों के माध्यम से आया।
श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में मार्च में 11 करोड़ 14 लाख 62 हजार 600 रुपये चढ़ावे के रूप में अर्पित किए। अब तक 2023 के सावन की 8,11,21,619 रुपये आय रिकार्ड के रूप में दर्ज थी। विशेष यह कि इसमें सोना-चांदी का आंकड़ा नहीं शामिल है। उसे जोड़ लिया जाए तो यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा।
इस बार विशेष यह रहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मार्च ने श्रद्धालु संख्या का भी दोहरा रिकार्ड बनाया। महीने में तीन दिन ऐसे रहे जिसमें सामान्य दिन में श्रद्धालु संख्या के रिकार्ड टूटते-बनते रहे। अंतिम दिन 31 मार्च को 6,36,975 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। यह पर्व अतिरिक्त दिवस का रिकार्ड रहा।
मार्च के 31 दिनों में रिकार्ड 95,63,432 श्रद्धालु मंदिर आए। यह संख्या 2023 के सावन के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए नया रिकार्ड बना गई। मासिक श्रद्धालु संख्या की बात करें तो इस माह के सापेक्ष मार्च 2023 में धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 37,11,060 थी।