एफएनएन, रुद्रपुर : ‘ जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे ‘ गीत से मशहूर हुए गायक कन्हैया मित्तल 6 फरवरी को खटीमा में होंगे। सूत्रों की माने तो कन्हैया मित्तल यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी हैं।
पिछले चुनाव में कापड़ी मात्र 27 सौ वोट से धामी से चुनाव हार गए थे। इस बार मुख्यमंत्री होने के चलते वह किसी भी हाल में प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते, इसीलिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। रुद्रपुर के व्यापारी नेता विनीत जैन ने बताया कन्हैया मित्तल 6 फरवरी को खटीमा यहां पहुंचेंगे।