एफएनएन, नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। कंगना को ये सुरक्षा गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है। इस सुविधा के लिए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है। बता दें, ये सुरक्षा इसलिए दी गई है, क्योंकि शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की सलाह दी थी, लेकिन कंगना ने कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई जाएंगी।
आइए, जानते हैं क्या होती हैं वाई कैटेगरी की सुरक्षा
खुफिया ब्यूरो की ओर से सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के वीवीआईपी और अन्य क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षा दी जाती है। ऐसे में भारत में सुरक्षा को 4 कैटेगरी में बांटा गया है. जो है X, Y, Z और Z प्लस सुरक्षा। इन सभी सुरक्षा में सबसे बड़ी सुरक्षा Z प्लस सुरक्षा होती है।वाई कैटेगरी सुरक्षा व्यवस्था में देश के वो वीआईपी लोग आते हैं जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं. इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है।