![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
- पुलिस देर करती तो उत्पाती युवक को चौकी से निकालकर मार ही डालते
एफएनएन, रुद्रपुर : यूं तो पुलिस पर देरी का आरोप आम है, लेकिन सोमवार देर रात रमपुरा चौकी पुलिस ने जो तत्परता दिखाई वह किसी मिसाल से कम नहीं। कम फोर्स के बाद भी चौकी इंचार्ज ने हमलावरों के चंगुल से आकाश को बचाया। पुलिस देर करती तो शायद आकाश की जान नहीं बचती। अब पुलिस हमलावरों को चिह्नित कर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
कार का शीश तोड़ा, फूंकने की भी कोशिश
चौकी पर पथराव के बाद जब पूरी सर्किल की पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने एक कार का शीशा भी तोड़ दिया। कार को आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।
कोतवाली में भी हंगामा
पीड़ित आकाश को चौकी पुलिस ने देर रात सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पहुंचाया। वहां रमपुरा की कुछ महिलाओं ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया। ऐसे में विवाद बढ़ने की आशंका पुलिस ने पूरे परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
संवेदनशील रमपुरा क्षेत्र में बार-बार हो रहे हमले से पुलिस इस बार बड़ी कार्रवाई के मूड में है। यही कारण है कि घटना के बाद से पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। वहीं, पूरी रात पुलिस हमलावरों की शिनाख्त में जुटी रही।
पहले भी दो बार हुआ है पथराव
रमपुरा क्षेत्र में इससे पहले भी दो बार पुलिस चौकी को मनबढ़ों ने निशाना बनाया है। तब राजनीतिक दखल से पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा था।
पहले भी शराब माफिया को छुड़वाने को किया था पथराव
रमपुरा क्षेत्र कई मामले में कुख्यात है। दो साल पहले की बात है। पुलिस ने एक शराब माफिया को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर चौकी ले गई। अभी कार्रवाई की तैयारी चल ही रही थी कि स्थानीय युवकों ने पथराव कर उसे पुलिस के कब्जे से छुड़ाने का प्रयास किया। तब पुलिस की कार्यप्रणाली पर कुछ सवाल भी उठे थे।