Saturday, October 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeMpऑस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ियों से छेड़कानी पर भड़के कैलाश बोले- दोषियों को मिलेगी...

ऑस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ियों से छेड़कानी पर भड़के कैलाश बोले- दोषियों को मिलेगी सजा

एफएनएन, इंदौर: ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से कथित छेड़छाड़ की घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। अब इस पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को “भारत की संस्कृति और देश की गरिमा पर कलंक” बताया।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा
यदि यह घटना सही है, तो यह बेहद शर्मनाक और दुखद है। यह सिर्फ किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं, बल्कि भारत की छवि पर गहरी चोट है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी हमारे देश की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति पर काम कर रही है और दोषियों को उदाहरण बनने जैसी सजा दी जाएगी। “जब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हमारे देश की धरती पर आते हैं, तो उनकी सुरक्षा और सम्मान हमारी जिम्मेदारी है,”

पुलिस और जिला प्रशासन को दिए सख्त निर्देश
मंत्री ने इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन को इस मामले में तत्काल और निष्पक्ष जांच के निर्देश देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना वाला देश रहा है, और ऐसी घटनाएं हमारी सभ्यता व संस्कृति पर गहरा आघात करती हैं। इस बीच, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, होटल रिकॉर्ड और सुरक्षा अधिकारियों के बयान जुटाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है। जांच में तेजी लाने के निर्देश उच्च स्तर से दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments