Friday, August 22, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीराज्यसभा में बिफरीं जया बच्‍चन, कहा- भाजपा के बुरे दिन आने वाले...

राज्यसभा में बिफरीं जया बच्‍चन, कहा- भाजपा के बुरे दिन आने वाले हैं, पढ़ें पूरा बयान

एफएनएन दिल्ली : राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन के मसले पर सोमवार को भी जमकर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि नाराजगी भरे अंदाज में विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आपने 12 सदस्‍यों को निलंबित कर रहा है। आप इसका बचाव कैसे कर सकते हैं। इस पर राज्‍य सभा के सभापति ने कहा कि आप नारकोटिक्‍स बिल पर बात करिए।

इस पर जया बच्‍चन भड़क गईं। उन्‍होंने कहा कि आप क्‍यों बोल रहे हैं। मेरा नंबर है बातचीत करने का। हमें न्‍याय चाहिए। जया बच्‍चन यहीं नहीं रुकींं उन्‍होंने विपक्षी सदस्‍यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं। मुझ पर भी निजी हमला किया गया। मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के जल्‍द बुरे दिन आएंगे। आप हम लोगों का गला ही घोंट दीजिए। आप लोग सदन चलाइए सपा सांसद को राज्‍यसभा अध्‍यक्ष शांत करते नजर आए। उन्‍होंने कहा- आप सदन की सम्‍माननीय सदस्‍य हैं।

गौरतलब है कि यह भी संयोग ही है कि सोमवार के दिन ही बालीवुड अभिनेत्री एवं जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2016 के ‘पनामा पेपर्स’ लीक प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश हुईं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ऐश्‍वर्या से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी फेमा के प्रविधानों के तहत पूछताछ कर रही है।

आइए जाने क्‍या है यह मामला यह केस साल 2016 में वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) की ओर से पनामा पेपस की जांच से जुड़ा है। अभिनेता अमिताभ बच्चन की 48 वर्षीय बहू की भूमिका की इसी प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूछताछ चल रही है।

कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के रिकार्ड से जुड़ी गोपनीय जानकारियों को ‘पनामा पेपर्स’ के नाम से जाना जाता है। इसमें दुनिया के कई नेताओं और मशहूर हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने कहा है कि इन हस्तियों ने कथित तौर पर देश से बाहर की कंपनियों यानी विदेशों में पैसा जमा किया था। इनमें से कुछ हस्तिायों के बारे में यह भी कहा गया है कि उनके पास वैध विदेशी खाते हैं। इसमें कर चोरी के आरोप भी सामने आए हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments