एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलभट्टा में कोबिड जांच के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी के मामले में स्टार इमेजिन कंपनी जांच के घेरे में आ गई है। सूत्रों की मानें तो इस कंपनी पर ही कुंभ में भी टेस्टिंग का जिम्मा था, ऐसे में बड़ा गड़बड़झाला उजागर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि पुलभट्टा में कोबिड जांच का इस कंपनी को ठेका दिया गया है। आज पकड़ में आया कि कंपनी पुरानी किट से जांच कर रही है, ये किटें पूर्व में इस्तेमाल की जा चुकी हैं और लोगों, प्रशासन व सरकार की आंख में धूल झोंकी जा रही है। पुरानी किटों का जखीरा भी पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। खुद एसडीएम नरेश चंद दुर्गापाल मौके पर पहुंचे और जांच की।
इसके बाद सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र पंचाल भी मौके पर आ गए। उनका कहना था कि जांच की जा रही है, दोषी मिलने पर इस कंपनी के कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि यह कंपनी ठेके पर जांच कर रही है, स्वास्थ्य विभाग से उसका कोई लेना-देना नहीं है, ऐसे में वह कंपनी को लेकर शासन को भी पत्र लिखेंगे। आपको बता दें कि आज यह मामला खासा चर्चा में रहा। कंपनी द्वारा बॉर्डर पर लोगों को रोका जा रहा था और लाइन लगाकर जांच की जा रही थी लेकिन जांच में जो लोग लगाए गए वह प्रशिक्षित नहीं थे, इसके साथ ही जांच के लिए पुरानी किट का इस्तेमाल किया जा रहा था।