Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअपने मत की ताकत को समझना अति आवश्यक है -गौरव बेहड़

अपने मत की ताकत को समझना अति आवश्यक है -गौरव बेहड़

एफएनएन, किच्छा:  विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा सबको अपने मत की ताकत को समझना अति आवश्यक है चुनाव के समय में तो सब बड़े बड़े वादे व लुभावने सपने दिखाते है लेकिन सुख-दुःख में कों आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है ये मत देते समय आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए | हमेशा विकास को आधार मानते हुए अपने मत का प्रयोग करना चाहिए | जिस प्रकार कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड जी ने विधानसभा के प्रत्येक छोर तक विकास कार्य किए हैं, इतना विकास क्षेत्र में पूर्व में 10 वर्षो में नहीं हुआ जितना कि 2 वर्ष में विधायक जी विकास कार्य करा चुके है | उनके साथ जुड़कर पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में मजबूत बनाएं।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ किच्छा विधानसभाक्षेत्र के विभिन्न गाँवों में क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क किया व लोगों की समस्याओं को सुना तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी पक्ष में मतदान की अपील की इस दौरान गौरव बेहड़ ने कांग्रेस की नीतियों से जन-जन को अवगत कराया।

इस दौरान उन्होंहे ग्राम रुद्रपुर सानी,धाधाफार्म,बखपुर,भंगा ,सुतईया,पुलभट्टा में नुक्कड़ सभाओं के मध्यम से लोगों से संपर्क किया तथा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,कांग्रेस निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,गुलशन सिन्धी,डॉ त्रिमल प्रसादगंगवार,विपिनशर्मा,बाधूराम,इमरानअहमद,जाहिदखान,गुलामुस्तफा,विशम्भरगंगवार,अफ्फाखखा,राजेन्द्रगंगवार,लक्ष्मण,राजकुमार,रवि,झागनलाल,लीलादेवी,प्रेमपाल,निम्मू,गीतादेवी,कुसुम,प्रमोद,अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी कमर कस ली, चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, इन पर लगाया दांव

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments