Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमेरा विरोध करना आसान है पर मेरे जितना विकास करना आसान नहीं...

मेरा विरोध करना आसान है पर मेरे जितना विकास करना आसान नहीं है : बेहड़

एफएनएन, किच्छा : किच्छा विधानसभा के ग्राम महाराजपुर लालपुर की 1.5 किलोमीटर सडक के निर्माण हेतु 2.08 करोड़ रूपयें स्वीकृत कराये जाने पर ग्राम महाराजपुर के निवासी खुशी से झूम उठे और क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड का बड़ी गर्म जोशी के साथ अपने गांव महाराजपुर में फूल मलायें लादकर तथा ढोल नगाड़ों के साथ किया, इस मौके भारी तादाद में ग्रामवासीयों ने ढोल नगाड़े बजाते हुए विधायक बेहड़ क़ो गांव में घुमाया व सड़क के निर्माण की स्वीकृति दिलाई जाने हेतु विधायक बेहड का आभार जताया तथा मिस्ठान वितरण किया.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

विधायक बेहड़ ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनक़ो चुनाव जीते हुए आज पूरे 2 साल हो तथा उनके द्वारा पूरी विधानसभा में अभूतपूर्ण विकास कराये जा रहे है अब तक 38 बड़ी सड़कों की मंजूरी कराई जा चुकी है महाराजपुर की यह 38 वी सड़क है इसके अलावा 37 सड़कों पर काम भी प्रारंभ हो चुका है.

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

यें महाराजपुर की 1.5 किलोमीटर की सड़क जो की पिछले लगभग 10 वर्ष की से बहुत ही जर्जर हालत में थी प्राथमिक योजनाओं में भी थी इसके लिए उन्होंने बहुत प्रयास करें तथा देहरादून कई बार अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया गया चुकी है सड़क बड़ी थी जिस कारण स्वीकृत करने में थोड़ा समय लगा किंतु जब यह सड़क बनाकर तैयार होगी तो पूरी विधानसभा में ऐसी सडक नहीं होंगी.

बेहड़ ने कहा कि मैं कभी भी वोट को विकास का आधार नहीं मानता जो वोट को विकास का आधार बनाते हैं वह असल में विकास विरोधी होते है, मेरा विरोध करना आसान है लेकिन मेरे जितना विकास करना आसान नहीं है. विकास मेरे खून में है और मेरा शौक भी है मैं इसी प्रकार विकास करता रहूंगा और आगे भी गांव में और विकास कार्य कराए जाएंगे तथा लोकसभा चुनाव के पश्चात इस सड़क पर कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा.

इसके पश्चात ग्राम महाराजपुर में विधायक निधि से निर्मित कराए गए 5 लाख की लागत से बारात घर में टीन शेड के निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक बेहड़ ने फीता काटकर समस्त ग्राम वासियों के साथ किया.

इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,मेजर सिंह,राजेश प्रताप सिंह,गुरदास कालडा, ग्राम प्रधान शिखा रानी, परविंदर सिंह, सतीश कालरा धर्मपाल कालड़ा,शिवाजी सिंह, संत छाबड़ा, चुगल चराया , मदनलाल छाबड़ा, लालचंद बठला, रवि चावला, दीपक ठुकराल, विनोद ठुकराल,हिमांशु, नरेंद्र ग्रोवर,किशन लाल चिलाना,विनोद ठुकराल, विशंभर बठला,किशनलाल ठकराल,राजकुमार चिलाना,दर्शन लाल छाबड़ा, संतलाल छाबड़ा,किशन ठुकराल सतीश ठुकराल, गणेश व्यापारी, नीतीश कुमार, उत्तम विश्वास,दीपू, राममोहन विजय साहनी, रामप्रताप सिँह, बलराम सिंह, गुलशन सिंधी,डॉक्टर कार्तिक, रंजीत सिँह,जमील अहमद, सुनीता कश्यप,हरविंदर सिंह मोंटी,जगरूप सिंह गोल्डी, सोनी बोरा, प्रेमा भट्ट आदि समेत सैकड़ो की तादाद में ग्रामवासी उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments