एफएनएन, किच्छा। श्री कृष्ण मर्चेंट्स एसोसिएशन इंटर कॉलेज में इंस्पायर अवार्ड मानक के दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंडों के चयनित 290 बाल वैज्ञानिक अपने मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र मिश्र एवं अंकित पाण्डे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस. रावत मुख्य अतिथि डा रत्ना राय, संदर्भ दाता, सीमा त्रिवेदी, जनपद समन्वयक प्रेमचंद, माधवेंद्र सागर, मो०फैज, सुनीता यादव, विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, गिरधारी लाल एवं प्रधानाचार्य मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा रत्ना राय ने छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के साथ-साथ छोटे-छोटे समस्याओं के समाधान के लिए अपने प्रोजेक्ट बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अपने आस पास की समस्याओं को पहचान कर उसके अनुसार उसके समाधान के लिए छोटे-छोटे प्रोजेक्ट तैयार करें जिससे वह वैज्ञानिक रूप में उसे समस्या का समाधान कर पाएंगे।
जनपद समन्वयक प्रेम चंद्र द्वारा बताया गया कि किस प्रकार इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत विचारों को अपलोड किया जाता है और किन-किन मानकों के अंतर्गत विचारों का चयन कर मानक के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को उनके विचारों को धरातल में लाने के लिए छात्र-छात्राओं को ₹10000 की धनराशि अवमुक्त की जाती है तथा जनपद स्तर पर मूल्यांकन में किन-किन मान दण्डों मूल्यांकन किया जाता है उसके बारे में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया गया।
जिला इंस्पायर अवार्ड के पूर्व समन्वयक जगदीश राय द्वारा कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का मूल्याकन एनआईएफ के डा दीप्ति, माधवेंद्र सारस्वत तथा डा कमल सिंह रावत द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न विकासखंडों के ब्लॉक विज्ञान समन्वयक के साथ मार्गदर्शक शिक्षक तथा अभिभावक प्रतिभाग कर रहे हैं कार्यक्रम में विनीता चौधरी, भरत सिंह, राजीव सिंह, निखिल दीक्षित, अमित उपाध्याय, योगेश लाकड़ा, मधुप सिंह, प्रदीप जोशी, शुभम मित्तल, पूनम रानी, तबस्सुम थे।