एफएनएन, काशीपुर : इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर के प्रयास से ग्राम जैतपुर घोसी स्थित राजकीय प्राइमरी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण हेतु नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्षा श्रीमती दिव्या लहरी के निर्देशानुसार उठाए गए इस सार्थक कदम से 180 बच्चे लाभान्वित हुए। 16 बच्चे जिनकी नजर कमजोर पाई गई, उन्हें क्लब द्वारा नेत्र चिकित्सालय ले जाकर चश्मे प्रदान किए जाएंगे।
शिविर में शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. एनके अग्रवाल का प्रमुख योगदान रहा। साथ ही टाइटन आई प्लस ने भी पूरी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी, फलाहार, बिस्किट के पैकेट व मास्क इत्यादि वितरित किए गए। क्लब की ओर से अध्यक्षा श्रीमती अंजू बंसल, सचिव श्रीमती साक्षी अग्रवाल, श्रीमती ऊषा संगल, रुचि संगल, अनिता बंसल व अमिता जोशी उपस्थित रहीं।





