एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर पुराने जिला अस्पताल परिसर में उत्तराखंड के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार अग्रवाल ने किच्छा रोड पर पुराना जिला अस्पताल परिसर में संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। इस अवसर पर करीब डेढ़ सौ पौधे लगाए गए और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और राइजिंग के संरक्षक सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
‘ आओ पेड़ लगाएं, धारा को हरा भरा बनाएं ‘ अभियान के बीच रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने पुराना जिला अस्पताल परिसर में स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लगभग डेढ़ सौ छायादार और फलदार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, राउंड टेबिल 335, स्वयं सुरक्षा अभियान, काशीपुर राइजिंग फाउंडेशन, बंटी खुराना, पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, आनंद बिंदल, किशन नारंग, मनोज मदान, राहुल सिंघल, सुभाष नारंग, चिराग कालरा, राकेश स्याल, अशोक सिंघल आदि संस्थाओं और संरक्षक सदस्यो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिव कुमार अग्रवाल ने राइजिंग फाउंडेशन और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दीं। शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में स्थित उनके सभी कारखाने में मानसून सत्र में प्रत्येक वर्ष हजारों फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए जाते हैं। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती को हरा भरा करने एवं प्रदूषण को नियंत्रित करने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील भी की।