Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभारत में बनी कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन 26 जनवरी को की...

भारत में बनी कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन 26 जनवरी को की जाएगी लॉंच, जानिए कीमत

एफएनएन, देहरादून : कोरोना ने पूरी दुनिया में जो तबाही मचाई, उससे हर कोई वाकिफ हो चुका है। इसके साथ ही कोरोना के टीकाकरण अभियान ने तेजी पकड़ी और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई। फिलहाल ये संख्या अब नाममात्र की है। इसका कारण कोरोना वैक्सीन की डोज माना जा रहा है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन सबसे अहम हथियार है। अब भारत बायोटेक द्वारा देश में ही विकसित पहले इंट्रानेसल कोविड-19 टीके ‘इनकोवैक’ को 26 जनवरी से लोगों को देने की शुरुआत की जाएगी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा इल्ला ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भोपाल में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) में विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए इल्ला ने बताया कि मवेशियों को लम्पी त्वचा बीमारी से बचाने के लिए देश में ही विकसित टीके लम्पी प्रोवैकइंड की अगले महीने शुरुआत की जाएगी। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आयोजित आईआईएसएफ के विज्ञान में फेस टू फेस विथ न्यू फ्रंटियर में शिरकत की।

इस कार्यक्रम जानकारी देते हुए कृष्णा इल्ला ने कहा कि हमारा नेसल टीका (नाक के जरिये दिया जाने वाला टीका) आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया जाएगा। भारत बायोटेक ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि वह इंट्रानेसल टीके को सरकार को 325 रुपये प्रति खुराक की दर से बेचेगा, जबकि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए इसकी कीमत 800 रुपये प्रति खुराक होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments