
एफएनएन, किच्छा: किच्छा नगर के गुरुकुल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष दिनेश भाटिया ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। जिसके उपरांत कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीतों का गुणगान हुआ तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष द्वारा स्कूल पार्लियामेंट के सदस्यों को शपथ दिलाई। जिसमें हेड बॉय शिवम सिंह तथा हेड गर्ल अमनदीप कौर और अन्य छात्र छात्राओं को बैच प्रदान किए गए।
इस समारोह में विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर चमन भाटिया, एडमिनिस्ट्रेटर वाणी भाटिया, उप प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना, संजय छाबड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।