पहले दिन किफा फातिमा, धैर्य थापा, काकुल सिंह, शशि प्रताप और प्रियांशु सिंह बने चैंपियन, मिले प्रशस्तिपत्र और मेडल्स
एफएनएन, किच्छा: सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ फाॅदर थाॅमस कोंकपल्ली, कैप्टन शशि प्रताप, गौरी काकुल, हर्ष, अश्विन दीपा द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर किया गया।
फादर थाॅमस कोंकपल्ली ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं जैसे आयोजन एकता और स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते है। दो दिवसीय स्पोटस मीट में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो की देखरेख में दौड, भाला फेक, चक्का फेंक, गोला फेंक तथा लम्बी कूद स्पर्धाएं हुईं।
पहले दिम की स्पर्धाओं में सब जूनियर बालिका वर्ग में किफा फातिमा तथा सब जूनियर बालक वर्ग में धैर्य थापा इंडिविजुअल चैंपियन रहे। जूनियर बालिका वर्ग में दीपा पाण्डे, तथा जूनियर बालक वर्ग मं लक्ष्य कुमार, इंडिविजुअल चैपिंयन रहे।
सीनियर बालिका वर्ग में काकुल सिंह तथा सीनियर बालक वर्ग में शशि प्रताप तथा प्रियांशु सिंह दो-दो स्वर्ण और एक रजत पदक लेकर इंडिविजुअल चैंपियन रहे। सभी विजेताओं को फादर अलेक्सांडर मोन्तेरों व फादर आइवन क्रास्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। प्रिपेरटाॅरी ब्लाॅक के बच्चों में भी खेल प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह देखा गया। फादर अलेक्स, सिस्टर लूसिया, सिस्टर सिल्वी द्वारा सहयोग किया गया।