एफएनएन, रुद्रपुर: वार्ड नं. 16 बगवाड़ा क्षेत्र की देवहोम्स इको फेस 6 में दुर्गा मंदिर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपनी माता दर्शना रानी ठुकराल की ओर से दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना कराई। इस दौरान मंदिर कमेटी द्वारा पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल को फूल माला से व सरोपा वेट कर सम्मानित किया। इस दौरान मोर सिंह यादव, प्रेम चंद भट्ट,हरप्रीत,अरुण चौधरी ,दिनेश नेगी,गोयल,मनोज पांडेय,हेमा,नीना कौर,ममता,गीता,बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे