100 बलवाइयों पर एफआईआर, मस्जिद के इमाम समेत 11 नामजद, फरार उपद्रवियों की तलाश में दबिशें जारी
मुफ्ती खालिद
एफएनएन ब्यूरो, झांसी-उप्र। भारतीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को शहर के अलीगोल मोहल्ले से पूछताछ के लिए मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया था। लेकिन, वहां जमा हुई भीड़ ने मुफ्ती को छुड़ा लिया था। इस मामले में शहर कोतवाली में सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिशें लगातार जारी हैं।
आरोपियों के घरों पर दबिशें, वीडियो से शिनाख्त की कोशिश
मुफ्ती खालिद को पूछताछ के लिए ले जाते समय एनआईए अफसरों समेत पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपियों के घर पुलिस ने शुक्रवार को कई बार दबिश दी। अभी तक पुलिस के हाथ आरोपी नहीं आए हैं। पुलिस उनकी सुरागकशी में जुटी है। उधर, वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की शिनाख्त कर रही है। एनआईए का रास्ता रोकने वाली महिलाओं की भी शिनाख्त कराई जा रही है।
छोटी मस्जिद इमाम समेत 11 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट
कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह की तहरीर पर छोटी मस्जिद इमाम अब्दुल हमीद, शाकिर उर्फ पप्पू बिरयानी पुत्र मुर्तजा, गोल्डी पुत्र इमामउद्दीन, परवेज पुत्र मूसा, जकरया पुत्र छोटे, गुफरान पुत्र निजाम सभी निवासी मुकरयाना समेत मोनिस, कामिल, तारिक, इकराम एवं शाबिर मकरानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
गिरफ्तारी को लगाई गईं अलग-अलग टीमें
तहरीर के मुताबिक एनआईए की टीम जब मुफ्ती खालिद को पूछताछ के लिए लेकर निकली, तभी आरोपियों ने सैकड़ों लोगों के साथ पुलिस टीम को घेर लिया।लाठी-डंडों एवं लोहे की रॉड से लैस उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। बेरहमी से पीटा और जान से मार डालने को धमकाया। खालिद को छुड़ाकर अपने साथ मस्जिद ले गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। पुलिस की कई टीमें शुक्रवार रात भर उत्पातियों की तलाश में खाक छानती रहीं। वीडियो फुटेज के आधार पर महिलाओं समेत अन्य अज्ञात बलवाइयों की भी शिनाख्त की कोशिश है।
एसएसपी बोलीं-जल्द गिरफ्तार होंगे सभी उत्पाती
एसएसपी सुधा सिंह के मुताबिक आरोपियों की शिनाख्त करने के साथ ही उनकी तलाश की जा रही है। सभी उत्पातियों की जल्द ही गिरफ्तारी कराई जाएगी।