Tuesday, August 5, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडवाेटर आईडी नहीं है तो इन डाक्यूमेंट का लें सहारा, यहां से...

वाेटर आईडी नहीं है तो इन डाक्यूमेंट का लें सहारा, यहां से डाउनलोड कर वोटर पर्ची

एफएनएन, रुद्रपुर : उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 14 फरवरी यानी कल सोमवार को होना है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। सुबह से ही मतदान शुरू हो जाएगा। हर मतदाता के पास पहचान पत्र हो, इसके लिए निर्वाच आयोग साल भर मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाता है। इन सबके बाद भी बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है या फिर वोटर आइडी कार्ड उनसे मिस हो गए हैं। ऐसे वोटरों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, इन वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से भी आप अपने मताधिकार का प्रयोग बूथ पर कर सकेंगे। साथ ही आप इलेक्शन कमीशन की वेबासाइट ceo.uk.gov.in पर जाकर बतौर मतदाता पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप बूथों की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ले सकते हैं।

ये डाक्यूमेंट रखें पास

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटोयुक्त पासबुक
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
  • सेवा पहचान पत्र
  • सरकारी पहचान पत्र
  • यूडीआईडी कार्ड
  • पोलिंग सेंटर के बारे में जानकारी

पोलिंग सेंटर के बारे में जानकारी चाहते हैं तो ceo.uk.gov.in लिंक पर क्लिक करें और होम पेज खोलें। होम पेज पर दाहिने साइड में यूजफुल इनफारमेशन पर जाएं। जहां आपको बीएलओ और लिस्ट आॅफ पोलिंग स्टेशन का आप्शन मिलेगा। उसे क्लिक करने पर सभी 70 विधानसभा सीटों के नाम खुलेंगे। जिस विधानसभा क्षेत्र में आप है उसे क्लिक कर सभी पोलंग स्टोशनों की जानकारी की पीडीएफ ओपन हो जाएगी।

  • कैसे डाउनलोड करें पर्ची

कोरोना के देखते हुए चुनाव में हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। घर-घर पर्ची पहुंचाने से अच्छा है कि आप खुद ही पर्ची डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। यह सुरक्षित तरीका है और ऑनलाइन इस काम को पूरा करना आसान भी है। यह काम करने के लिए भी आपको उत्तराखंड इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ceo.uk.gov.in पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। यहां आपको voter search लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपने यहां आप जनपद, विकासखंड और ग्राम पंचायत और अपने बारे में जानकारी दें। इतना कुछ भरने के बाद search बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पर्ची खुल जाएगी। इसे डाउनलोड करें और फिर प्रिंट ले लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments