Thursday, February 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदेहरादून में छात्रा पर फायर झोंकने के दुस्साहसी युवक की हुई पहचान,स्कूल...

देहरादून में छात्रा पर फायर झोंकने के दुस्साहसी युवक की हुई पहचान,स्कूल में किसी विवाद की बात आ रही सामने

एफएनएन, देहरादून :सरेराह छात्रा पर फायर झोंकने के दुस्साहसी युवकों में से एक की पुलिस ने पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के शहर से बाहर भागने की आशंका है। ऐसे में पुलिस की चार टीमें सहारनपुर और मुजफ्फरनगर रवाना की गई हैं।

पुलिस इस मामले को स्कूल और कोचिंग सेंटर के किसी विवाद से भी जोड़कर देख रही है। कारगी क्षेत्र के शिवालिक एन्क्लेव में मंगलवार शाम को कोचिंग से लौट रही नौंवी की छात्रा पर युवकों ने फायर झोंक दिया था। हालांकि, लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए युवक का हाथ पकड़कर ऊपर की ओर कर दिया।

इससे फायर लड़की को न लगकर ऊपर हवा में हो गया। इस घटना में लड़की को चोट नहीं आई थी। पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ भी की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवकों के बाहर भागने की आशंका है।

  • 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले 
पुलिस युवकों का रूट जानने के लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा ले रही है। इसी क्रम में कॉलोनी और इसके आसपास के 50 से ज्यादा कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल चुकी है।

  • पुलिस को दी खुली चुनौती

दुस्साहसी युवकों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को इस घटना से खुली चुनौती दी है। युवक पैदल ही थे या फिर किसी वाहन से आए थे। यह जानकारी भी अभी नहीं मिल सकी है। विधानसभा सत्र को लेकर पहले से ही पुलिस ने अलर्ट रहने का दावा किया था। लेकिन, इस दुस्साहस ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments