Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशसैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया मंत्री आशीष-अनुप्रिया पटेल के आवास का घेराव

सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया मंत्री आशीष-अनुप्रिया पटेल के आवास का घेराव

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन पर जोर, मंत्री आशीष पटेल ने प्रदर्शनकारियों के बीच आकर दिलाया न्याय का भरोसा

तेज धूप में चार प्रदर्शनकारियों की तबीयत, पुलिस वाहन से अस्पताल भिजवाए गए

एफएनएन ब्यूरो, लखनऊ। 69000 शिक्षक पदों पर भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को तेज धूप में प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल के राजधानी स्थित सरकारी आवास का घेराव किया और हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप ही नियुक्तियां कराने पर जोर दिया। इस दौरान तेज धूप की वजह से चार अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को पुलिस वाहन से अस्पताल भेजा गया।

मंत्री आशीष पटेल ने शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शनकारियों के बीच आकर न्याय का भरोसा दिलाया

69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग थी कि नियुक्ति की सूची जल्द जारी की जाए और ओबीसी अभ्यर्थियों को उनका हक मिले। कई घंटों तक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद मंत्री आशीष पटेल खुद बाहर आए और अभ्यर्थियों से ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी है। आप सभी को जल्द न्याय मिलेगा। इसके बाद भी अभ्यर्थी धरने पर बैठे रहे। कुछ देर बाद पुलिस टीम उन्हें लेकर ईको गार्डेन चली गई।

इसके पहले, प्रदर्शन के दौरान तेज धूप और गर्मी के कारण चार अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें बस्ती की पूजा जायसवाल, गोरखपुर की प्रिया कुमारी, आजमगढ़ की राजबहादुर और जौनपुर के परमेंद्र यादव शामिल हैं। जिस पर पुलिस ने उन्हें अपने वाहन से अस्पताल भेज दिया। कुछ देर बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

मंत्री आशीष पटेल ने शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शनकारियों के बीच आकर न्याय का भरोसा दिलाया

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के घेराव के दौरान एक अभ्यर्थी मोहम्मद इरशाद को दिल का दौरा पड़ने से तबीयत खराब हो गई थी। इरशाद का अभी भी एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की है कि पहले जिन अधिकारियों ने सूची बनाई थी उन्हें हटाया जाए और नई सूची बनाने का काम नये दूसरे अधिकारियों को दिया जाए। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल सोमवार को अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का भी घेराव किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments