एफएनएन, किच्छा : ईद उल अजहा के मौके पर नगर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गई । इस दौरान नमाजियों द्वारा क्षेत्र की अमन-चैन व खुशहाली की कामना की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा सभी मस्जिदों की सुरक्षा दृष्टि को चाक-चौबंद रखा गया नमाजियों द्वारा नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की रसम को अदा किया गया । इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सभी को ईद की बधाई दी ।
बधाई देने वालों में कांग्रेश नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हाजी सरवर यार खान नजाकत खान विधायक तिलकराज बेहड़ पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली आरिफ कुरैशी, यूनुस कुरैशी यूनुस कुरैशी, इश्तियाक खान, पप्पू खान, रईस अहमद बरकाती सहित तमाम लोग शामिल रहे।