एफएनएन, इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर दोपहर 12:30 के आसपास एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मारे जाने की खबर सामने आ रही है, जबकि 27 से ज्यादा लोग इस विस्फोट में घायल भी हुए. रिपोर्ट के मुतिबिक, इस धामके को अंजाम देने के लिए कार का इस्तेमाल हुआ था, जो कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी थी. लोगों के मुताबिक, यह धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. धमाके की आवाज से हर कोई कांप उठा और पास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था.
जांच में जुटी एजेंसियां
स्थानीय पुलिस के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब कोर्ट के क्षेत्र में भारी ट्रैफिक और लोगों की भीड़ मौजूद थी. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस समेत अन्य टीम बचाव कार्य में जुट गई और घायल वकीलों और आम नागरिकों को तुंरत अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे न्यायिक परिसर और आसपास की सड़कों को तुरंत बंद कराया है.
साथ ही फॉरेंसिक टीमों को विस्फोट के कारण और उसकी प्रकृति निर्धारित करने के लिए बुलाया गया है. इस धमाके को लेकर सरकार-पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह पाया गया है कि कार में गैस सिलिंडर विस्फोट हो सकता है या किसी आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया हो सकता है. पाकिस्तान सरकार ने अभी तक आतंकी हमले के संकेत नहीं दिए हैं.
हम युद्ध की स्थिति में- पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस विस्फोट को लेकर कहा, ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं. जो कोई यह सोचता है कि पाकिस्तानी सेना यह युद्ध केवल अफगानपाकिस्तान सीमा क्षेत्र या बलूचिस्तान के दूरदराज इलाकों में लड़ रही है, उसे अब समझना चाहिए – युद्ध का मैदान यहीं है, हमारी राजधानी के दिल में.





