
एफएनएन, जालंधर: पंजाब के जालंधर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रुंह कांप जाएगी। जालंधर में एक दसवीं की छात्रा को जिंदा जला दिया गया। शहर के कपूरथला रोड पर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के पास अजुर्न नगर में दसवीं कक्षा की छात्रा की हत्या कर उसके शव को एक खाली कमरें में जला दिया गया।
दो दिन से लापता थी छात्रा
बुधवार सुबह छात्रा का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्रा की पहचान 18 वर्षीय रागिनी के रूप में हुई है। वह स्थानीय सरकारी स्कूल में पढ़ती थी।
दो दिन से घर से लापता था। उसके पिता जालंधर में ई-रिक्शा चलाते हैं और माता लोगों के घरों में काम करती है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के गांव कौड़ी का रहने वाला है।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की नई भाजपा सरकार का शपथग्रहण आज, सीएम धामी भी लेंगे भाग
छात्रा का पूरा शरीर जला
रागिनी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके लापता होने के बाद स्वजनों ने मंगलवार शाम को थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस के पास लापता होने की शिकायत दी थी।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इसे हत्या बता रही है। छात्रा का शरीर पूरी तरह जल गया है लेकिन उसके जूते नहीं जले हैं। दूसरा शरीर तो जला है लेकिन अंतवस्त्र नहीं जले हैं। जिस तरह से शव पड़ा था वह आत्मदाह करने पर नहीं हो सकता है।