Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहोली के गीतों पर पत्रकारों के साथ थिरके एसएसपी

होली के गीतों पर पत्रकारों के साथ थिरके एसएसपी

एफएनएन, रुद्रपुर : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की उधम सिंह नगर शाखा का होली मिलन समारोह मेट्रोपोलिस विला क्लब में धूमधाम से संपन्न हुआ। फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। एसएससी दिलीप सिंह कुंवर समेत तमाम अधिकारियों और नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। होली के गीतो पर लोग खूब थिरके। इस मौके पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि होली प्रेम और उल्लास का त्योहार है। मतभेद भुलाकर इस पर्व को मनाएं। भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, और इनके हितों की रक्षा करना हमारा दायित्व है।

भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने की। कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, मोनिका ढाली, वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक सिन्हा, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी, विकास शर्मा, किरन राठोर, उपेंद्र चौधरी, भारत भूषण चुघ, राजेश कामरा, विक्की आहूजा, मनोज छाबड़ा, अजय तिवारी, जतिन पटेल, सुनील शुक्ला, श्री कर सिन्हा, दमन ग्रोवर, मनप्रीत अरोड़ा, सतपाल यादव, देवेंद्र शर्मा, पूर्व क्रिकेटर अजय शर्मा, छितिज डोभाल , शिव कुमार सक्सेना, मानस गुलाटी, बॉबी गुलाटी व जिले के समस्त पत्रकार मौजूद थे । मुख्य प्रायोजक एलाइड इंफ़्रा की एमडी प्रिया शर्मा और चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी किशोर चंदोला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी पत्रकार यूनियन की इकाइयों को सम्मानित भी किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments