Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधहिस्ट्री शीटरों का काला चिट्ठा खंगाल रही ऊधमसिंह नगर पुलिस

हिस्ट्री शीटरों का काला चिट्ठा खंगाल रही ऊधमसिंह नगर पुलिस

  • घर-घर जाकर हिस्ट्री शीटरों की छानबीन में जुटी हैं पुलिस की टीमें, थाने पर बुलवाकर भी हो रही तस्दीक

एफएनएन, रूद्रपुर, ऊधमसिंह नगरः हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जनपद पुलिस जिला मुख्यालय रुद्रपुर समेत समूचे ऊधम सिंह नगर जिले में व्यापक वार्षिक सत्यापन अभियान चला रही है। अभियान के तहत जिले भर के हिस्ट्रीशीटरों की मौजूदा स्थिति की पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली रूद्रपुर पुलिस ने भी अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की तस्दीक शुरू कर दी है।

बता दें कि कोतवाली रूद्रपुर के रिकार्ड में कुल 65 हिस्ट्रीशीटर दर्ज हैं जो क्षेत्र के विभिन्न थानों और चौकियों में अलग-अलग अपराधों में वांछित रहे हैं। जिले भर में चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन अभियान के तहत पुलिस इ सबका नया-पुराना काला चिट्ठा खंगाल रही है। संबंधित थाना और चौकी प्रभारियों से हिस्ट्री शीटरों के घरों पर जाकर सघन छानबीन करने को कह दिया गया है।

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि हर साल होने वाला यह सत्यापन इसलिए भी जरुरी है कि कुछ हिस्ट्रीशीटर अब जीवित नहीं हैं और कुछ जेलों में सजा काट रहे हैं। ऐसे में पुलिस टीम सभी हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर या फिर उन्हें थाने बुलाकर उनकी मौजूदा गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है कि कहीं वह किसी अवांछित अथवा अनैतिक कार्य में लिप्त तो नहीं हैं ताकि उनको समय रहते रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments